गुजरात के नवसारी में दर्दनाक हादसा, चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, 9 लोगों की मौत, कई घायल

गुजरात के नवसारी में शनिवार की अल सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार और बस की टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपो

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2022, 12:11 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के नवसारी में शनिवार की तड़के भीषण सड़क हादसा में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 32 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इनमें से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि चलती गाड़ी में बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। इसकी वजह से वह गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार में टक्कर मार दी।

No related posts found.