Crime in Delhi: चिकित्सक के घर के बाहर दिनदहाड़े चली गोलियां, सीसीटीवी में कैद हुआ सारा कारनामा, दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ (सम्मोहन चिकित्सक) के घर के बाहर दो लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 24 April 2023, 9:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक ‘हिप्नोथेरेपिस्ट’ (सम्मोहन चिकित्सक) के घर के बाहर दो लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चलायीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढ़े सात बजे सोहेल सिद्दीकी के घर के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली। सिद्दीकी वहां किराए पर रहता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पहली मंजिल पर स्थित सिद्दीकी के फ्लैट के दरवाजे पर दो गोलियां चलाई गईं और इमारत के भूतल पर एक मकान की खिड़की पर तीन गोलियां चलाई गईं।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि दो लोग पैदल आए और पहली मंजिल पर चढ़ गए। उन्होंने एक फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया तो उनमें से एक ने दरवाजे पर दो गोलियां चलाईं और फिर भूतल पर चले गए।

अधिकारी ने बताया कि भूतल पर भी उन्होंने गोलियां चलाईं और रेलवे अंडरपास से भोगल बाजार की ओर भाग गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 24 April 2023, 9:58 AM IST

Related News

No related posts found.