Crime in UP By-Polls: भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर फिर चर्चा में, हमले का लगाया आरोप

बुलंदशहर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दो दलों के प्रचार के दौरान मारपीट, जानलेवा हमला और फायरिंग करने का बड़ा आरोप लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, इस घटना का सच

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2020, 11:48 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये जारी चुनाव प्रचार के बीच बुलंदशहर एक चुनावी सभा के दौरान दो पार्टियों के प्रत्याशियों में मारपीट के साथ ही भारी बवाल, जानलेवा हमला और फायरिंग की खबरें आ रही है। हालांकि पुलिस ने इनमें से कई आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कुछ मामलों में एफआईआर दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद पूरे मामले का सारा सच सामने आ सकता है। 

एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों से मिली शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। एक एफआईआर चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग करने और दूसरी AIMIM नेता पर हमले को लेकर दर्ज की गयी है। मामले की जांच जारी है।

चंद्रशेखर, मुखिया, भीम आर्मी (फाइल फोटो)

बुलंदशहर में शनिवार को आयोजित सभा के दौरान एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्‍मीदवार पर मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद चंद्रशेखर ने भी अपने काफिले पर फायरिंग कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर का आरोप है कि उनके काफिले पर चार राउंड फायरिंग की गयी। हालांकि पुलिस चंद्रशेखर के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है।

बाताया जाता है कि शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसाईवाड़ा में मोहल्ला रुकन सराय में देर शाम आयोजित एक सभा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्शी दिलशाद और एएसपी के उम्‍मीदवार हाजी यामीन के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई थी। एआईएमआईएम के प्रत्याशी दिलशाद का कहना है कि जब वे सभा कर रहे थे, तभी हाजी यामीन अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और एएसपी के कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम नेताओं पर हमला कर दिया। 

एआईएमआईएम प्रत्याशी दिलशाद ने उनके साथ मारपीट करने और जनलेवा हमला करने की बात कही। बताया जाता है कि दिलशाद के कपड़े भी फट गए और कार्यकर्ताओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। दिलशाद ने इस मामले में पुलिस के पास मामला दर्ज कराया है।

इसके बाद भीम आर्मी के प्रमुख व आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपने ऊपर चार राउंड फायरिंग होने का आरोप लगाया है। चंद्रशेखर पर गोली चलाने के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। एआइएमआइएम नेता दिलशाद अहमद की शिकायत के आधार पर एक और प्राथमिकी दर्ज की गई कि उस पर हमला किया गया।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में केवल मारपीट हुई। फायरिंग की बात गलत है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है जिस पर जांच की जा रही है। चंद्रशेखर शनिवार को अपने प्रत्याशी की रैली को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचे थे। चंद्रशेखर आजाद ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। 
 

No related posts found.