UP: बुलंदशहर में जूते पर जातिसूचक शब्द से मचा भारी बवाल, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में गाड़ियों में किसी भी तरह के जातिसूचक शब्द को लिखना प्रतिबंधित कर दिया है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अब यूपी में एक नये तरह के मामले को लेकर भारी बवाल मच गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में गाड़ियों में किसी भी तरह के जातिसूचक शब्दों को लिखना और उनका प्रयोग करना प्रतिबंधित कर दिया गया है, ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अब यूपी में एक नये तरह का मामला सामने आया, जिसके बाद भारी बवाल मच गया। बुलंदशहर में एक दुकान पर बेचे जा रहे जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखे जाने का मामला सामने आया। सूचना के बाद इस मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गयी। दुकानदार को हिरासत में लिया गया, जिसे बाद में रिहा कर दिया गया। 

यह नया मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र का है, जहां गुलावठी में स्थित एक दुकानदार द्वारा बेचे जा रहे जूतों के सोल पर “ठाकुर” लिखा था। दुकान पर आये लोगों ने इसे लेकर दुकानदार को खूब खरी खोटी सुनाई। जनता और दुकानदार में विवाद के बाद मारपीट की बातें भी सामने आयी है।

स्थानीय लोगों के विरोध और विशाल चौहान नामक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा नासिर नामक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटू हुई है। बताया जाता है कि पुलिस जूते बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। 

स्थानीय पुलिस का इस मामले में कहना है कि "इस प्रकरण में वर्तमान विधि व्यवस्था के अनुसार जो सुसंगत था वह कार्यवाही की गयी है, यदि पुलिस कार्यवाही न करती तो बहुत से लोग उल्टी/भिन्न प्रतिक्रिया देते। अतः पुलिस ने नियम का पालन किया है। कृपया इसे इसी रूप में देखें।"










संबंधित समाचार