Site icon Hindi Dynamite News

UP Bypoll: यूपी उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची

यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने गुरुवार को अपने 8 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Bypoll: यूपी उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की आठ उम्मीदवारों की सूची

यूपी: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को अपने आठ प्रत्याशियों की लिस्ट (Candidate List) जारी कर दी है। हालांकि, पार्टी की तरफ से अभी एक सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की गई है।

इन सीटों पर इन्हें मिली जिम्मेदारी

बसपा ने अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से अमित वर्मा, मुजफ्फरनगर के मीरापुर से शाहनजर, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जितेंद्र कुमार सिंह, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से वीरेंद्र कुमार शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है।

इसके अलावा मुरादाबाद की कुंदरकी से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, गाजियाबाद सीट पर परमानंद गर्ग, मैनपुरी की करहल सीट से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य, और मिर्जापुर की मंझवा सीट पर दीपक तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।

सपा और बीजेपी से होगा मुकाबला

पार्टी प्रमुख मायावती विधानसभा उपचुनाव के मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी करती दिख रही हैं। हालांकि, उनकी पार्टी के लिए ये चुनाव इतने आसान नहीं होने वाले है, क्योंकि चुनावी मैदान में बीजेपी के साथ-साथ पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए राजनीति के साथ चुनाव में मैदान में उतरी समाजवादी पार्टी से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा।

इन 9 सीटों पर होने है उपचुनाव

बता दें कि जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने है। इनमें कानपुर की सीसीमऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है। 

इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version