Site icon Hindi Dynamite News

BSNL ने जारी किया नया लोगो, सात नई सर्विसेज का किया विस्तार

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना नया लोगो जारी कर दिया है। साथ ही सर्विसेज का विस्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BSNL ने जारी किया नया लोगो, सात नई सर्विसेज का किया विस्तार

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपना नया लोगो जारी किया है। कंपनी ने सात नई सर्विसेज भी शुरू की है। इनमें स्पैम-फ्री नेटवर्क, वाई-फाई रोमिंग और डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी जैसी सर्विसेज शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीएसएनएल का नया लोगो सस्ती, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवाओं की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जियो और एयरटेल द्वारा टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहक अब BSNL की तरफ जा रहे हैं। 

जानें BSNL की 7 नई सर्विसेज
टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये नई तकनीकी सेवाओं की शुरुआत की है। जिन्हें नीचे विस्तार बताया गया है। 

1. 4G टेलीकॉम स्टैक
BSNL ने अपने 4G टेलीकॉम स्टैक को विकसित किया है। इसमें 5G में ट्रांजिशन को और भी आसान बनाया जा सकेगा। साथ ही BSNL ने एक स्पैम ब्लॉकर जैसा फीचर पेश किया है, जो स्वचालित रूप से फिशिंग प्रयासों और मैलिशियस एसएमएस को पहचानकर ब्लॉक करता है।

2. माइनिंग ऑपरेशंस हेतु 5G की कनेक्टिविटी
BSNL ने कम लेटेंसी वाली 5G कनेक्टिविटी को माइनिंग ऑपरेशंस में लाने की पहल की है। ये भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। 

3. लाइव टीवी सेवा
FTTH यूजर्स के लिए BSNL ने फाइबर आधारित इंटरनेट लाइव टीवी सेवा की शुरुआत की है। अब उन्हें 500 से अधिक प्रीमियम टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। 

4. वाई-फाई रोमिंग
BSNL के ग्राहक यात्रा के दौरान किसी भी BSNL FTTH वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकेंगे। ये वाई-फाई रोमिंग सर्विस यूजर्स को यात्रा के दौरान सहज इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

5. ऑटोमेटेड सिम कियोस्क
BSNL ने 24×7 ऑटोमेटेड सिम कियोस्क लॉन्च किया हैं। इसके तहत यूजर्स सिम खरीद सकते हैं। अपग्रेड कर सकते हैं। पोर्ट या रिप्लेस भी कर सकते हैं। कियोस्क में डिजिटल पेमेंट और KYC इंटीग्रेशन की सुविधा भी होगी। 

6. यूनिफाइड नेटवर्क सॉल्यूशन
BSNL ने आपदा प्रबंधन के लिए एक यूनिफाइड नेटवर्क सॉल्यूशन पेश कर दिया है। ये आपातकालीन सेवाओं में संचार को मजबूत बनायेगा।

7. सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी
BSNL ने भारत का पहला सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी सॉल्यूशन जारी किया है। यह सर्विस भूमि, हवा और समुद्र में भी काम करेगा। इस तकनीक की मदद से आपातकालीन परिस्थितियों और दूरदराज के क्षेत्रों में भी विश्वसनीय संचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। 

Exit mobile version