बीएसएफ ने पंजाब में अग्रिम सीमा चौकी पर पाकिस्तानी के ड्रोन को मार गिराया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी पुलमोरां में शुक्रवार को पाकिस्तान के एक आधुनिक ड्रोन को मार गिराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जालंधर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अमृतसर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी पुलमोरां में शुक्रवार को पाकिस्तान के एक आधुनिक ड्रोन को मार गिराया।
यह भी पढ़ें |
अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक हेरोइन का पैकेट बरामद
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग पौने आठ बजे जवानों ने पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा। उन्होंने बताया कि जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायरिंग करके ड्रोन को गिरा दिया।
यह भी पढ़ें |
Punjab: बीएसएफ ने सीमा पर एक किग्रा हेरोइन बरामद की
छह फीट लंबे इस ड्रोन की बैटरी क्षमता 25 हजार एमएच और 25 किलोग्राम भार ले जाने की क्षमता है। इसमें सामान गिराने के लिए एक रिलीज सिस्टम भी लगा हुआ है।(वार्ता)