BSF ने पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर से आठ किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर में छापेमारी कर आठ किलोग्राम से ज्यादा की हेरोइन और और अफीम का एक पैकेट जब्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमृतसर और गुरदासपुर से आठ किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त
अमृतसर और गुरदासपुर से आठ किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त


चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर में छापेमारी कर आठ किलोग्राम से ज्यादा की हेरोइन और और अफीम का एक पैकेट जब्त किया है। 

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ कर्मियों ने मंगलवार शाम को गुरदासपुर के सीमावर्ती गांव दोस्तपुर में तलाशी अभियान चलाया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि 6.30 किलोग्राम वजन वाले हेरोइन के छह पैकेट और बैटरी के कवर में छिपाई गई 70 ग्राम अफीम का एक पैकेट जब्त किया गया।

अधिकारी के मुताबिक अमृतसर के रानियां गांव में बीएसएफ ने 2.63 किलो हेरोइन बरामद की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार शाम को एक तलाशी अभियान चलाया और गांव के एक खेत से हेरोइन से भरी पांच प्लास्टिक की बोतलें बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि इन्हें ड्रोन की मदद से गिराया गया था क्योंकि बोतलों वाली पॉलिथीन में नायलॉन का एक हुक लगा हुआ था।










संबंधित समाचार