बाड़मेर: BSF के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या

राजस्थान के बाड़मेर में BSF के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2024, 7:52 AM IST
google-preferred

बाड़मेर: जिले के बाखासर थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपनिरीक्षक विशान सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर निवासी 50 वर्षीय सिपाही बनारसी लाल 83 बीएसएफ बटालियन में था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे तो जवान का शव वॉच टावर से नीचे पड़ा था। जवान के शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा गया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 

यह घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके के बीओपी भाडा पोस्ट की है। यहां सीमा सुरक्षा में तैनात बीएसएफ का जवान वॉच टावर पर ड्यूटी में तैनात था।