बीएसएफ ने सर क्रीक के भारतीय हिस्से में एक पाकस्तानी मछुआरे को पकड़ा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात सर क्रीक क्षेत्र के भारतीय हिस्से से एक पाकिस्तानी मछुआरे को उसकी नौका के साथ पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात सर क्रीक क्षेत्र के भारतीय हिस्से से एक पाकिस्तानी मछुआरे को उसकी नौका के साथ पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने कहा कि मछुआरे की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत निवासी मोहम्मद खमेसा के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े गये, नाव भी जब्त
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गुजरात बीएसएफ के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'चार अक्टूबर 2023 को देर शाम बीएसएफ गश्ती दल ने सर क्रीक के भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और सर क्रीक के पास इंजन लगी नाव के साथ एक पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ लिया।'
सर क्रीक एक ‘ज्वारीय मुहाना’ है, जो गुजरात को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अलग करता है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने पकड़ा
अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए पाकिस्तानी मछुआरे की पहचान 50 वर्षीय मोहम्मद खमेसा के रूप में की गई है। वह पाकिस्तान के सिंध के सुजावल जिले के शाहबंदर गांव का निवासी है।'