पालतू कुत्ते के साथ ये गंदी हरकत करने वाले को कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा, कुत्ता पालने पर भी रोक, जानिये पूरा मामला

ब्रिटेन में कम वजन के अपने पालतू मादा कुत्ते को सात पिल्ले पैदा करने के बाद धातु की चेन से फ्रीजर से बांधने और भूखा रखने पर भारतीय मूल के 41 वर्षीय व्यक्ति को निलंबित सजा दी गई और उस पर दो साल तक कुत्ता पालने पर रोक लगा दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन में कम वजन के अपने पालतू मादा कुत्ते को सात पिल्ले पैदा करने के बाद धातु की चेन से फ्रीजर से बांधने और भूखा रखने पर भारतीय मूल के 41 वर्षीय व्यक्ति को निलंबित सजा दी गई और उस पर दो साल तक कुत्ता पालने पर रोक लगा दी गई।

कोवेंटरी के गुरमिंदर सिंह को जून में अपने पालतू मादा कुत्ते ‘साशा’ को अनावश्यक पीड़ा पहुंचाने का दोषी पाया गया जिसने कुछ हफ्ते पहले ही सात पिल्लों को जन्म दिया था। ‘द कोवेंटरी टेलीग्राफ’ समाचारपत्र में इस महीने के शुरू में यह खबर दी गई थी।

खबर में कहा गया कि पशु कल्याण अधिनियम के तहत दोषी पाए जाने पर सिंह को यह सजा सुनाई गई। कुत्ता पालने पर दो साल के प्रतिबंध के अलावा सिंह को आठ हफ्ते कैद की सजा भी सुनाई गई जो 12 महीने तक निलंबित रहेगी।

इसके अलावा उसे जुर्माने के रूप में 400 पाउंड और पीड़ित अधिभार के रूप में 128 पाउंड का भुगतान करने के साथ ही 80 घंटे तक बिना मेहनताने के काम करने का आदेश दिया गया।

खबर में कहा गया है कि साशा का वजन बहुत कम लग रहा था और उसकी हड्डियां स्पष्ट रूप से दिख रही थीं।

साशा और उसके पिल्लों को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां साशा का वजन बहुत कम पाया गया। साशा का वजन 25.7 किलोग्राम पाया गया जो प्रजनन के लिए जरूरी औसत वजन 40 किलोग्राम से काफी कम है।

Published : 

No related posts found.