हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बृजमनगंज की निधि को प्रदेश में 10वां स्थान, इंटर में सिसवा की गोल्डी, मुस्कान, पीहू को मिला प्रदेश में 7वां स्थान

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में हाईस्कूल की टापर बनने का खिताब बृजमनगंज की निधि यादव को मिला है। जबकि इंटर में सिसवा की तीन छात्राओं को प्रदेश में 7वां स्थान हासिल हुआ है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निधि यादव
निधि यादव


महराजगंज: बोर्ड परीक्षाओं का शनिवार को रिजल्ट की घोषणा के बाद अव्वल आए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

हाईस्कूल में 96.83 प्रतिशत अंक लाकर बृजमनगंज की निधि यादव ने कीर्तिमान रचा है। जिले की टापर बनने की साथ ही निधि को प्रदेश में 10वां स्थान हासिल हुआ है।  

अभिभावकों के अलावा निर्मल नारायन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज, दुबौलिया बृजमनगंज के शिक्षकों ने खुशियां व्यक्त की हैं।

बता दें कि जिले में दूसरा स्थान मिठौरा के निर्मल इंटर कालेज की छात्रा खुशी रौनियार को हासिल हुआ है।

मिठौरा निचलौल निवासी गुलफसा ने जिले के टापरों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। प्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा के छात्र विश्वास गोस्वामी को 96

प्रतिशत अंक मिलने के कारण चैथा स्थान मिला है। जबकि पांचवे पायदान पर अंकिता ओझा रहीं। 
इंटरमीडिएट में यह रहे अव्वल
महराजगंज जनपद में 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिसवा कस्बे के चोखराज तुलस्यान एसवीएम इंटर कालेज की तीन छात्राओं ने जिले में प्रथम व प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।

गोल्डी यादव, मुस्कान कुशवाहा, पीहू जायसवाल को 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

इनके अलावा जिले में प्रथम तथा प्रदेश में सातवें स्थान पर एसएनवीएम इंटर कालेज सबया ढाला सिसवा बाजार की छात्रा नेहा चौधरी रहीं।

इसी क्रम में रामप्यारे इंटरमीडिएट कालेज आरपीआईसी बीजापार सिसवा के छात्र धनंजय कुशवाहा ने भी जिले में प्रथम व प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। 










संबंधित समाचार