Bridge collapse in Pithoragarh: दिल दहला देने वाला वीडियो, देखिये कैसे उत्तराखंड में पुल टूट कर गिरा और ट्रक जा समाया खाई में

भारत-चीन सीमा पर स्थित लीलम जौहर घाटी के पास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम रोड पर बना बैली पुल टूट गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 22 June 2020, 9:23 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): सोमवार की सुबह साढ़े नौ से दस बजे के बीच भारत-चीन सीमा पर स्थित लीलम जौहर घाटी के पास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी-मिलम रोड पर बना बैली पुल टूट गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह दिल दहला देने वाला वीडियो उस वक्त का है जब पुल पर से एक ओवरलोडेड ट्रक गुजर रहा था तभी पुल टूट गया और ट्रक खाई में जा समाया।

ट्रक पर जेसीबी-पोकलैंड मशीन लदी थी। इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुल टूटने से मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित धापा, लिलम, साई पोलो, बुई, पातो, जिमीघाट, कुरी जिमिया, मिलम, पाछू, गनघर, लास्पा, ल्वा, बुरफू, बिल्जू, रेलकोट सहित 15 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।

 

Published : 
  • 22 June 2020, 9:23 PM IST

Related News

No related posts found.