BrahMos missile: समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत, INS विशाखापट्टनम से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

डीएन ब्यूरो

भारतीय नौसेना के INS विशाखापट्टनम से ब्रह्मोस मिसाइल का आज सफल परीक्षण किया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

'INS विशाखापट्टनम' से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
'INS विशाखापट्टनम' से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण


नई दिल्ली: मंगलवार को भारतीय नौसेना के INS विशाखापट्टनम युद्धपोत से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। बता दें कि INS विशाखापट्टनम देश का पहला स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है जहां से आज भारत के सबसे शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। 

भारतीय नौसेना के अनुसार ब्रह्मोस मिसाइल का परिक्षण पश्चिमी तट के पास समुद्र में किया गया है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के समुद्र के अंदर से समुद्र में हमला करने वाले संस्करण ने अपनी अधिकतम सीमा हासिल करके निर्धारित टारगेट पर सटीकता से निशाना लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया।  

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के बीच का एक संयुक्त उद्यम है जहां पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO भारत के पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है। मालूम हो कि समुद्र से दागने जाने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल के चार वैरिएंट्स हैं। 

नंबर एक एंटी-शिप वैरिएंट, नंबर दो लैंड-अटैक वैरिएंट। भारतीय नौसेना में ये दोनों ही वैरिएंट पहले से ही ऑपरेशनल हैं। नंबर तीन पनडुब्बी से हमला करने वाला एंटी-शिप वैरिएंट जिसका सफल परीक्षण किया जा चुका है। वहीं नंबर चार पर पनडुब्बी का लैंड-अटैक वैरिएंट है। 










संबंधित समाचार