बीआर आम्बेडकर विवि दिल्ली ने एक गांव में परिसर खोलने के लिए केजरीवाल सरकार को पत्र लिखा

बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने केजरीवाल सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि अगर जरूरी बुनियादी ढांचे और अपेक्षित कर्मियों की मंजूरी प्रदान की जाए तो वह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घुमनहेड़ा गांव में एक परिसर खोल सकता है।

Updated : 9 May 2023, 8:18 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने केजरीवाल सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि अगर जरूरी बुनियादी ढांचे और अपेक्षित कर्मियों की मंजूरी प्रदान की जाए तो वह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घुमनहेड़ा गांव में एक परिसर खोल सकता है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशालय को 2018 में नए परिसर के उद्घाटन के लिए घुमनहेड़ा में भूमि का एक हिस्सा मिला था।

उन्होंने कहा कि तब से परियोजना का विकास रुका हुआ है।

पिछले माह 27 तारीख को लिखे पत्र में विश्वविद्यालय ने उल्लेख किया है कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित एक समिति ने एक परिसर खोलने की सिफारिश की थी।

एयूडी ने नया परिसर खोलने के वास्ते स्थल की व्यवहार्यता का मूल्यांकन करने के लिए समिति का गठन किया था।

पत्र में कहा गया है कि समिति की सिफारिश है कि दिल्ली सरकार डॉ. बी. आर. आम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली को अगर जरूरी बुनियादी ढांचे के साथ-साथ आवश्यक कर्मियों की स्वीकृति प्रदान करती है तो वह विश्वविद्यालय का परिसर खोल सकता है।

पिछले साल रोहिणी और धीरपुर में परिसर खोलने के लिए दिल्ली सरकार ने 2,306.58 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी।

 

Published : 
  • 9 May 2023, 8:18 AM IST

Related News

No related posts found.