गुरुग्राम के क्लब में बाउंसर ने युवकों को पीटा, दो अस्पताल में भर्ती
हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित एक क्लब के कुछ बाउंसर ने कुछ युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसके बाद दो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित एक क्लब के कुछ बाउंसर ने कुछ युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसके बाद दो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों उन लोगों में शामिल थे जो जन्मदिन मनाने के लिए क्लब गए थे और कथित तौर पर दूसरे समूह के साथ उनकी बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि रायसीना गांव के निवासी सचिन यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार रात अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा निवासी सौरव का जन्मदिन मनाने के लिए क्लब गया था।
यह भी पढ़ें |
Gurugram : ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, यादव ने अपनी शिकायत में कहा, “ पार्टी के दौरान दूसरे समूह के कुछ युवकों से विवाद हो गया। दूसरे समूह के क्लब से चले जाने के बाद मामला शांत हो गया। हम अभी पार्टी कर ही रहे थे, तभी पांच-छह बाउंसर आए और क्लब के चार-पांच बाउंसर से मिले। फिर वे सभी एक साथ होकर मुझे, सौरव और मेरे अन्य दोस्तों को पीटने लगे।”
उसने कहा कि बाउंसर ने लाठियों से पीटते हुए समूह को सीढ़ियों से नीचे खदेड़ दिया और उनकी सोने की चेन और आईफोन छीन लिए। यादव ने बताया कि हमले में सौरव को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने दो बाउंसर की पहचान सुमित त्यागी और उमेश के रूप में की और उनके खिलाफ रविवार को सेक्टर 29 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी भीड़), 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: गुरुग्राम के क्लब में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, जानें पूरा मामला
थानेदार अमित कुमार ने कहा, 'मामला दर्ज कर लिया गया है और हम क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान सामने आए सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'