Lockdown in Britain: बोरिस जॉनसन सात मई से पहले लॉकडाउन में दे सकते ढील

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सात मई से पहले लॉकडाउन में ढील दे सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2020, 11:39 AM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सात मई से पहले लॉकडाउन में ढील दे सकते हैं।

जॉनसन के एक सहयोगी ने रविवार को एक दैनिक अखबार टेलीग्राफको बताया, “ब्रिटेन में लॉकडाउन सात मई तक के लिये लगा है लेकिन अगर जॉनसन चाहे तो इस प्रतिबंध में पहले भी बदलाव या फिर कोई घोषणा कर सकते हैं।

अखबार के अनुसार अगर कोरोना के रोकथाम में लगेविशेषज्ञोंने सहमति दे दी तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लॉकडाउन मेंढीलदे सकते हैं। जॉनसन कोरोना से उबरने के बाद सोमवार से अपने काम पर वापस लौट आये हैं।

गौरतलब है कि जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में 154000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस बीमारी के चपेट में आने के कारण 20,700 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी। (वार्ता)