Bomb Threat To Blow School: दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता मौके पर, पुलिस ने खाली कराया स्कूल

राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी के बाद स्कूल को खाली कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2022, 3:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। स्कूल को ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने ऐहतियातन स्कूल को खाली करा दिया है। स्कूल में पहुंची जांच में जुटी हुई है। स्कूल में बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है।

पुलिस-प्रशासन और बम निरोधक दस्ते द्वारा स्कूल में हर जगह तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही पुलिस और जांच एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले का भी पता लगाने में जुटी हुई है।

स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिलने और स्कूल को बम से उड़ाने धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।

साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिले की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।

हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये किसी की शरारत है। हो सकता है कि स्कूल से जुड़े किसी छात्र या दूसरे ने जानबूझकर ऐसे ईमेल भेजा हो। बहरहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। ऐहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है।

Published : 
  • 28 November 2022, 3:38 PM IST

Related News

No related posts found.