Salman Khan offers Aarti to Ganpati Bappa: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बहन अर्पिता के घर की गणपति बप्पा की आरती, देखिये VIDEO

इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स समेत देश के आम लोग गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना में जुटे हुए हैं। गणेशोत्सव पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2022, 2:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: देश भर में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम है। मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स समेत आम आदमी के घर में गणपति बप्पा विराजमान है, जहां भव्य स्वागत के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना हो रही है। गणेशोत्सव के खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का एक खास वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे गणपति बप्पा की आरती कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'शंहशाह' अमिताभ बच्चन को लेकर सामने आयी यह खुशखबरी

गणेश चतुर्थी के दिन सलमान खान हर साल की तरह इस बार भी अपनी बहन अर्पिता के घर पहुंचे, जहां उन्होंने गणेश चतुर्थी की पूजा की और बप्पा की आरती उतारी। इस खास मौके का एक वीडियो सलमान खान ने खुद शेयर किया है, जिसमें वे बहिन अर्पिता, बहनोई आयुष शर्मा व अन्य लोगों के साथ गणपति बप्ता की आरती करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, जानिये अब कितने रुपए में मिलेगा सिलेंडर

सलमान खान ने ट्विटर पर अपना यहा वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘गणपति बपपा मोरेया’। इस वीडियो को बड़ी संख्या में रिट्विट और लाइक किया जा रहा है। सलमान के फैंस वीडियो पर ‘गणपति बपपा मोरेया’ के साथ बेहद अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं।

No related posts found.