बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगें सलमान और ऐश्वर्या

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आनेवाली फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग शूरू कर दी है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। वहीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ भी ईद पर रिलीज की जायेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2017, 11:38 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आनेवाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग शूरू कर दी है। खबरों की माने तो यह फिल्म अगले साल यानि 2018 की ईद पर रिलीज होगी। इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' भी ईद पर रिलीज की जायेगी।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर रिलीज

अगर दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होती है तो इन दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने तो मिलेगा। फिल्‍म 'रेस 3' को डायरेक्ट कर रहे हैं कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा। यह मूवी 'रेस' सीक्‍वल की तीसरी फिल्‍म है। इस फिल्‍म के दोनों पार्ट्स में एक्टर सैफ अली खान नजर लीड रोल में नजर आये थे लेकिन इसके तीसरे पार्ट में सुपरस्टार सलमान खान दिखाई देगें।

यह भी पढ़ें: आज भी कैटरीना कैफ से अपनी नजरें नहीं हटा पाते सलमान, जाने क्यों

वहीं अगर फिल्म 'फन्ने खां' की बात करें तो इसें ऐश के साथ साथ एक्टर अनिल कपूर भी नजर आनेवाले हैं। 'फन्ने खां' के प्रोडयूसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट ईद के दिन इसलिए रखी है क्योकि इस फिल्म में अनिक कपूर एक मुस्लिम रोल में है। 

No related posts found.