‘टाइगर ज‍िंदा है’ का ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की आनेवाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का मोस्‍ट अवेट‍िड गाना ‘स्वैग से करेंगे सब का स्वागत’ आज रिलीज कर दिया गया है..

Updated : 21 November 2017, 5:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की आनेवाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का मोस्‍ट अवेट‍िड गाना ‘स्वैग से करेंगे सब का स्वागत’ आज रिलीज कर दिया गया है। 

इस गाने में सलमान और कैटरीना की रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। दर्शकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था और फाइनली अब उनका इंतजार खत्म हो गया। गाना रिलीज होने के साथ ही कई लोगों ने इस गाने को देखा और काफी पसंद भी किया।

इस गाने को कंपोज किया है विशाल-शेखर ने और इसे लिखा है इरशाद कामिल ने। गाने को अपने बहतरीन सुर से सजाया है विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने। 
अली अब्बास जाफर के डायरोक्टर में बनी यह फिल्म 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है। 

 

No related posts found.