‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का पहला गाना रिलीज, झूमते नजर आए अम‍िताभ-आमिर

बॉलीवुड सुपस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने में अम‍िताभ-आमिर झूमते नजर आए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2018, 12:03 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड सुपस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म  "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का पहला गाना वाश्मल्ले रिलीज हो गया है। गाने में आमिर-अम‍िताभ झूमते नजर आए। गाने का वीडियो देखकर लग रहा है कि अमिताभ और आमिर इस गाने में नशे में झूम रहे हैं। 

 

इस मजेदार गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। वहीं इसे गाया है सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी ने। इसे संगीत दिया है अजय-अतुल ने। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं। 

इस फिल्म में आमिर, अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। यशराज बैनर तले बन रही फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है जो दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होगी। 

No related posts found.