लखनऊ: फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध में करणी सेना करेगी 1 दिसंबर को भारत बंद

राजपूताना शौर्य फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक प्रेस वार्ता में करणी सेना ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर विरोध जताते हुए 1 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया। करणी सेना ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप फिल्म निर्माता पर लगाया है..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2017, 6:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती'  पर घमासान अभी जारी है। करणी सेना ने फिर एक बार फिल्म पद्मावती के जरिये संजय लीला भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।

राजधानी लखनऊ में राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के बैनर तले करणी सेना ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी 1 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया। साथ ही फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन पर केंद्र और यूपी सरकार से रोक लगाने की भी मांग की।

बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

प्रेसवार्ता में करणी सेना को संरक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म पद्मावती में 'रानी पद्मावती' और विदेशी आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम प्रसंग का दृश्य दिखाकर भारत के गौरवपूर्ण संस्कृति से छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि करणी सेना इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी 1 दिसंबर को फिल्म पद्मावती सिनेमाघरों में रिलीज होती है तब कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, जिसकी जिम्मेदारी  सरकार की होगी।

भंसाली पर वादे से मुकरने का आरोप

करणी सेना संरक्षक लोकेंद्र सिंह ने संजय लीला भंसाली पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म निर्माण के समय उन्होंने करणी सेना से फिल्म रिलीज से पहले दिखाने का वादा किया था, जिससे अब वह मुकर रहे हैं। करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह ने आगामी 1 दिसंबर को फिल्म पद्मावती की होने वाली रिलीज पर केंद्र, सूचना प्रसारण मंत्रालय योगी सरकार से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फिल्म पर सिनेमेटोग्राफ एक्ट 6 के तहत सरकार चाहे तो रोक लगा सकती है।

No related posts found.