थप्पड़ को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ये कही बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म थप्पड़ वर्तमान समाज का आइना दिखायेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2020, 11:04 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म थप्पड़ वर्तमान समाज का आइना दिखायेगी। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म थप्पड़ में तापसी पन्नू और दीया मिर्जा ने मुख्य भूमिका निभायी है। दीया मिर्जा ने कहा मेरी कोशिश है कि मैं मानवीय कहानियों का हिस्सा बनूं, जो सच्चाई को दर्शाती हैं। यह कहानी हमें सोचने और संभवतः सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मजबूर करती है। थप्पड़’एक ऐसी फिल्म है जो बहुत ही पावरफुल है।

तापसी पन्नू (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: वेब सीरिज में काम करेंगी बॅालीवुड की दबंग गर्ल

दीया मिर्जा ने कहा तापसी एक भयंकर शेरनी है और मैं हमेशा उनके काम की उत्साही प्रशंसक रही हूं। ऐसी अविश्वसनीय कास्ट का हिस्सा बनना खुशी की बात है जो सामूहिक रूप से महत्वपूर्ण है। (वार्ता)