कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लोगों को यातायात के लिए किया जागरुक

डीएन संवाददाता

प्रसिद्ध वालीवुड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन अनमोल है और उसे सुरक्षित रखना हम सभी लोगों का फर्ज है। इस मौके पर एसटीएफ आईजी अमिताभ यश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ,  एसटीएफ आईजी अमिताभ यश, , एसएसपी दीपक कुमार व अन्य  अधिकारी
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव , एसटीएफ आईजी अमिताभ यश, , एसएसपी दीपक कुमार व अन्य अधिकारी


लखनऊ: वॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज मे आज जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस मौके पर एसटीएफ आईजी अमिताभ यश, एसएसपी दीपक कुमार सहित कई यातायात अधिकारी मौजूद रहे।

 

देशभक्ति गीत गाकर सुरक्षित चलने की प्रेरणा

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव यातायात जागरूकता को लेकर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर आये थे। राजू श्रीवास्तव ने लोगों को हैलमेट पहन कर ही गाड़ी चलाने की सीख दी। साथ ही चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का भी प्रयोग करने को भी कहा।

उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है और उसे सुरक्षित रखना हम सभी लोगों का फर्ज है। उन्होंने कहा कि हमें हैलमेट और सीट बेल्ट को लेकर केवल पुलिस से ही बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए बल्कि अपने जीवन को सही-सलामत रखने का भी प्रयास करना चाहिए। राजू श्रीवास्तव बीच मे अपनी कामेडी से लोगों को गुदगुदाते भी रहे।

 

सेल्फी लेने की मची रही होड़

राजू श्रीवास्तव के संग सेल्फी लेने की होड़ को लेकर अफरातफरी सी मच गई। मगर जल्द ही पुलिस ने सभी को उनके स्थान पर बैठा दिया।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने भी यातायात को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर यातायात अधिकारियों ने राजू श्रीवास्तव का आभार भी व्यक्त किया।

 










संबंधित समाचार