Kisan Andolan: किसानों के समर्थन में उतरे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, ट्वीट कर कही ये बात

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें अपने इस ट्वीट में क्या लिखा है धर्मेंद्र ने।

Updated : 11 December 2020, 3:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 15 दिनों से सिंघु बॉर्डर पर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। अब किसानों के समर्थन में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उतरे हैं। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए किसानों को लेकर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा कि"मैं अपने किसान भाइयों को इस तरह देख बहुत दर्द में हूं। सरकार को कुछ तेजी से करना चाहिए।" किसान आंदोलन पर धर्मेंद्र का ट्वीट वायरल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बता दें कि इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि "सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की समस्या का कोई हल जल्दी निकाल लें। दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, दर्द होता है ये देखकर।" लेकिन फिर बाद में धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

Published : 
  • 11 December 2020, 3:53 PM IST

Related News

No related posts found.