Bollywood: आमिर खान ने फैन रूही दोसानी का सपना किया पूरा, वीडियो हुआ वायरल, जानिये पूरा मामला

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय बाद फिर से सुर्खियों में है। इस बार एक्टर अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2022, 7:10 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आमिर खान बॉलीवुड के मल्टी टेलेंटेड स्टार्स में एक है उन्होंने बड़े पर्दे पर कई बार खुद को साबित किया है। अब एक बार फिर से आमिर ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गए है। दरअसल आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

इस वीडियो में आमिर खान पंजाब के पॉपुलर सॉन्ग 'ढोल जगेरो दा' पर भागड़ा करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियों में उनके साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रूही दोसानी नजर आ रही है।बता दें कि आमिर को ये वीडियो बैसाखी समारोह के दौरान का है। जब आमिर  रूही दोसानी के घर उनके साथ बैसाखी त्योहार मनाने गए थे। आमिर का ये वीडियो रूही दोसानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो अब तेजी से वायरल हो रही है। 

 
इस वायरल वीडियो में आमिर सिर्फ भागड़ा करते हुए नहीं दिखाई दे रहे है, वो इस वीडियो में रूही के परिवार के लिए हलवा बनाते और सर्व करते हुए भी दिख रहे है। इस वीडियों में आमिर के काम को देख फैंस बहुत ही खुश है और उनकी तारीफ कर रहे है। 

इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियों को लाखों लाइक्स और कई सारे कमेंट्स भी मिले है। 

रूही ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं शुरुआत में बहुत नर्वस थी, लेकिन उनकी आभा और सुकून देने वाले व्यक्तित्व ने मुझे महसूस कराया कि यह सब बस होना ही था। उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।"