गुजरात: वडोदरा की कंपनी में बोईलर ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल

गुजरात के वडोदरा में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां की एक कंपनी में बोईलर ब्लास्ट की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2021, 1:38 PM IST
google-preferred

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां की एक कंपनी में बोईलर ब्लास्ट की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि यह हादसा जीआईडीसी की केंटोन लेबोरेटरीज में बॉयलर फटने से हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक यह ब्लास्ट सुबह 10 बजे वडोदरा के वड़सर इलाके में मकरपुरा में स्थित एक कंपनी में हुआ। वडसर रेलवे ब्रिज के पास केन्टोन लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लांट चल रहा था। इस दौरान कई वर्कर प्लांट में मौजूद थे। तेज आवाज के साथ बॉयलर फट गया। 

इस हादसे में पहले दो लोगों की मौत की सूचना आ रही थी लेकिन अब मृतकों की संख्या 4 बतायी जा रही है। वहीं दस से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा इतना बड़ा था कि इसका असर दूर-दूर तक हुआ।

ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, अधिकारी और फायर बिग्रेड के लोग पहुंच गए। बुरी तरह से झुलसे और मलबे में दबे दस लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

No related posts found.