

महोबा जिले के कबरई कस्बे के मंदिर में पूजा करने गयी एक युवती लापता हो गई और उसका शव तालाब से बरामद किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महोबा (उप्र): महोबा जिले के कबरई कस्बे के मंदिर में पूजा करने गयी एक युवती लापता हो गई और उसका शव तालाब से बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कबरई कस्बे की रहने वाली युवती कल्पना (21) का शव बुधवार की शाम कस्बे के बर्मा तालाब में मिला है और उसके गले पर घाव पाए गए हैं, शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि कस्बे के आंबेडकर नगर मोहल्ले के रहने वाले सौखीलाल साहू की बेटी कल्पना मंगलवार की सुबह मरहटी के हनुमान मंदिर में पूजा करने गयी थी और वहीं से लापता हो गयी।
पुलिस ने कहा कि युवती जब दोपहर तक अपने घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.