बोर्ड परीक्षाः महराजगंज जिले में जानिये कुल कितने परीक्षा केन्द्र बने हैं और कुल कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

डीएन ब्यूरो

जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है। इससे जुड़ी पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


महराजगंजः जिले में 16 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इसे लेकर परीक्षा केन्द्रों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस.प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। बोर्ड परीक्षा के कुल 115 परीक्षा केन्द्रों पर 77904 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं। 

डीआईओएस अमरनाथ राय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 115 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 77904 परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें हाईस्कूल के 44159 परीक्षार्थी हैं। इसमें 23520 बालक व 20639 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 33745 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 18145 बालक व 15600 बालिकाएं शामिल हैं।










संबंधित समाचार