

देहरादून के इंदिरा नगर में एक कॉम्पलेक्स स्थित रेस्टोरेंट में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके से मौके पर अफरातफरी मच गई। धमाके से आसपास की दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
देहरादून: देहरादून के इंदिरा नगर में एक कॉम्पलेक्स स्थित रेस्टोरेंट में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके से मौके पर अफरातफरी मच गई। धमाके से आसपास की दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वसंत विहार इलाके के गीता कॉम्पलेक्स के एक रेस्टोरेंट में हिला देने वाला विस्फोट हुआ। सुबह करीब 4 बजे के हुए धमाके से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौाल हो गया। धमाके की तीव्रता इसी से पता चलती है कि आसपास की दुकानों के शटर टेढ़े हो गए और नजदीक के कुछ घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके का निरीक्षण किया। फायर की टीम विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
No related posts found.