कार्यसमिति की बैठक में बोले अमित शाह, योगी आदित्यनाथ यूपी को बनाएंगे देश का नंबर 1 राज्य

डीएन संवाददाता

यूपी में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनने के बाद पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह


लखनऊ: अमित शाह ने आज लखनऊ में आयोजित बीजेपी की कार्यसमिति में हिस्सा लिया। भाजपा कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि,”यूपी की जनता ने बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत देकर प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे देश को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति दिला दी है।"

यह भी पढ़ें: बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक का समापन करने आज लखनऊ पहुंचेंगें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कई गुरूमंत्र भी दिए।

अमित शाह के सम्बोधन की महत्वपूर्ण बातें:
1.    2014 में ही तय हो गया था यूपी में भाजपा की सरकार आएगी
2.    यूपी में योगी सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर साथ चल रही है
3.    बीजेपी देशभक्त कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं ने दिन रात काम किया है

 

4.    कार्यकर्ता गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, युवाओं की परिस्थिति को बदलने के लिए काम कर रहे हैं
5.    10 सदस्यों से बनी बीजेपी पार्टी में आज 11 करोड़ लोग
6.    कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर मेहनत की, यूपी का कार्यकर्ता कुर्सी पर नहीं बैठता

यह भी पढ़ें: बीजेपी के विजय पर्व पर बोले अमित शाह, कहा- MCD चुनाव में जीत की वजह EVM बूथ नहीं, बूथ कार्यकर्ता

7.    बीजेपी सरकार बनाने के भाव के साथ व काम करने के उद्देश्य राजनीति में आई है
8.    यूपी में चली आ रही व्यवस्था को बदलने के लिए बीजेपी को वोट मिला है
9.    जातिवाद, परिवारवाद राजनीति के लिए नासूर है

 










संबंधित समाचार