

बीजेपी के संसदीय बोर्ड की सोमवार को बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को तय करने के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर फैसला कर सकती है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई चर्चा
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी की तरफ से नियुक्त की गई तीन सदस्यीय समिति सभी विपक्षी दलों के साथ मुलाकात कर चुकी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सहमति बनाने की दिशा में काम करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।
No related posts found.
No related posts found.