शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मानवेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया ।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 January 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मानवेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया ।उनके पुत्र ने इसकी जानकारी दी ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधायक बने मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविंद कुमार सिंह ने  बताया कि उनके पिता का आज सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया ।

सिंह ने बताया कि वह 70 वर्ष के थे, और लीवर की समस्या से लंबे समय से पीड़ित थे।

मानवेंद्र सिंह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे और 2017 में भाजपा में आए और विधानसभा का चुनाव लड़ा । इसके बाद वर्ष 2022 में भी भाजपा की टिकट पर उन्होंने ददरौल विधानसभा से दोनों बार विजय हासिल की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुये ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ''उत्तर प्रदेश के ददरौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मानवेंद्र सिंह जी निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!''

Published : 
  • 5 January 2024, 5:45 PM IST

Related News

No related posts found.