Site icon Hindi Dynamite News

आगरा में शव यात्रा में भिड़ गए BJP विधायक और पूर्व मंत्री, पुलिस ने किया बीच बचाव

उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जी.एस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित के बीच सड़क पर हाथापाई हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा में शव यात्रा में भिड़ गए BJP विधायक और पूर्व मंत्री, पुलिस ने किया बीच बचाव

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जी.एस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित के बीच सड़क पर हाथापाई हो गई। दोनों नेताओं में हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर माहौल शांत हुआ। 

सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह रही कि विधायक और पूर्व मंत्री के बीच ये हाथापाई शव यात्रा के दौरान हुई। जहां लोग गमगीन थे और मृतक को अंतिम विदाई दे रहे थे, वहीं पर दो नेता आपस में भिड़ गए। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जी.एस धर्मेश और रामबाबू हरित में हाथापाई 'लोकतंत्र रक्षक' चिरंजीलाल कुशवाहा की शव यात्रा में हुई। दरअसल, चिरंजीलाल का कल यानी मंगलवार को निधन हो गया था, आज उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पर ले लाया जा रहा था। इस दौरान कुछ महिलाएं सम्मान में अपने धोती के पल्लू से पार्थिव शरीर के आगे-आगे चलकर सड़क साफ कर रही थीं। इसी बीच फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की हो गई। तभी भाजपा के पूर्व मंत्री रामबाबू हरित विधायक के बीच में आ गए थे।

पूर्व मंत्री  के इस तरह बीच में आने पर विधायक जी.एस धर्मेश ने ऑब्जेक्शन करते हुए उनका हाथ पकड़ लिया और उनसे किनारे हटने के लिए कह दिया। हाथ पकड़कर इस तरह टोकना रामबाबू हरित को नागवार गुजरा। उन्होंने झटके से धर्मेश के हाथ को खींच लिया।

बस यहीं पर दोनों नेताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई। वे एक दूसरे को हाथ पकड़कर धक्का देने लगे। हाथापाई होते देख लोगों ने बीच बचाव किया। 

Exit mobile version