सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा तंज, कहा- भाजपा हवा में महल बनाने की नायाब कला में माहिर

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उसे हवा में महल बनाने की नायाब कला आती है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी  (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए कहा कि उसे हवा में महल बनाने की नायाब कला आती है। आधे अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर जनता के साथ इस पार्टी ने राजनीतिक धोखाधडी की है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार से हर कोई दुखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया और इसी को लेकर सपा नेता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा को हवा में महल बनाने की नायाब कला आती है। 

यह भी पढ़ें | समाजवादी पार्टी 9 अगस्त को गाजीपुर से शुरू करेगी 'पदयात्रा': अखिलेश यादव

आधे अधूरे बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जिस हड़बड़ी में किया गया है, उसे जनता के विश्वास के साथ राजनीतिक धोखाधड़ी ही कही जा सकती है। रेवड़ी बांटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी अगर युवाओं को रोजगार दें तभी वे ‘दोषारोपण संस्कृति‘ से बच सकते हैं। (वार्ता) 










संबंधित समाचार