भाजपा नेता की मौत से मचा हड़कंप,गोली लगा शव कमरे में मिला, मौके पर पुलिस और फारेंसिक टीम
मेरठ जिले के स्थानीय युवा भाजपा नेता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत गोविन्दपुरी स्थित घर के कमरे में उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मेरठ: जिले के स्थानीय युवा भाजपा नेता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत गोविन्दपुरी स्थित घर के कमरे में उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला है।
पुलिस ने शव मुर्दाघर पहुंचाकर घटना की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी घटना की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मृतक की पत्नी घटना को आत्महत्या बता रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस को दिए गए बयान में युवा भाजपा नेता निशांत गर्ग (35) की पत्नी सोनिया ने बताया कि शुक्रवार रात वह काफी नशे में थे और उन्होंने मारपीट भी की थी।
पुलिस ने बताया कि पत्नी गुस्से में तड़के तीन बजे थोड़ी दूर स्थित अपने मायके चली गई और सुबह साढ़े छह बजे आकर देखा तो पति बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला और उसके सीने में गोली लगी थी ।
बताया जा रहा है कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब बिस्तर और उस कमरे में कोई तमंचा या पिस्तौल बरामद नहीं हुई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh : भाजपा पदाधिकारी की मौत के मामले में पत्नी गिरफ्तार
भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के अनुसार मृतक गर्ग भाजपा का युवा चेहरा थे, जो पिछले करीब पांच साल से राजनीति में सक्रिय थे। फिलहाल वे भाजपा में क्षेत्रीय युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी थे।