कांग्रेस नेता का बड़ा दवा- घर का ताला तोड़कर दो सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज चोरी

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने दावा किया कि अज्ञात लोगों ने यहां उनके घर में ताला तोड़कर दो सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज चुरा लिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 March 2023, 3:44 PM IST
google-preferred

भोपाल: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने दावा किया कि अज्ञात लोगों ने  यहां उनके घर में ताला तोड़कर दो सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज चुरा लिए।

उन्होंने दावा किया कि उनके घर से एक पिस्तौल और कुछ नकदी भी चोरी हुई है।

कांग्रेस नेता ने बताया कि जब उनका घरेलू सहायक शाम चार बजे शिवाजी नगर इलाके स्थित उनके घर पहुंचा तो उसने दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया और उन्हें इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

मिश्रा ने कहा, ‘‘मैंने राज्य सरकार के दो विभागों में भ्रष्टाचार से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज घर पर फाइलों में रखे थे। दोनों फाइलें दस्तावेज सहित गायब हैं। यह संदेह पैदा करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लॉकर में अपनी पिस्तौल भी रखी थी क्योंकि मैंने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था।’’

उन्होंने बताया कि पिस्तौल के साथ-साथ करीब 22,000 रुपये नकद भी गायब हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिशुपाल सिंह कुशवाहा ने कहा कि एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए और अपराध शाखा एवं शहर पुलिस की एक संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 15 March 2023, 3:44 PM IST

Related News

No related posts found.