भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने की मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा की निंदा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में हुई हिंसा की बुधवार को निंदा की और कहा कि युवाओं को हिंसा के लिए नहीं उकसाया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 November 2023, 12:15 PM IST
google-preferred

छत्रपति संभाजीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने पिछले सप्ताह मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान बीड और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में हुई हिंसा की  निंदा की और कहा कि युवाओं को हिंसा के लिए नहीं उकसाया जाना चाहिए।

भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील करते हुए महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री ने कहा, ‍‘‘किसी भी आंदोलन को धमकी में नहीं बदलना चाहिए। अगर किसी की राय आपसे थोड़ी अलग है तो उसे भयभीत नहीं करना चाहिए।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘अगर युवाओं को ऐसे रास्ते (हिंसा के रास्ते) की ओर धकेला जाएगा तो आरक्षण मिलने के बाद भी उनका भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना खुफिया तंत्र की विफलता थी। एक विशेष जांच दल द्वारा समयबद्ध जांच की जानी चाहिए।’’

Published : 
  • 9 November 2023, 12:15 PM IST

Related News

No related posts found.