जम्मू: BJP नेता परिहार की हत्या के बाद बिगड़े हालात, किश्तवाड़ में लगा कर्फ्यू

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार व उनके भाई अजीत परिहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद यहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है और लोगों में भारी ऱोष व्याप्त है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 2 November 2018, 10:18 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने भाजपा के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के विरोध में इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया है। पुलिस ने शहर में कर्फ्यू लागू कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त घटी जब भाजपा की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनका भाई अजीत किश्तवाड़ में अपनी दुकान से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे कुछ आतंकियों ने उन पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं। दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने परिहार की हत्या पर दुख जताया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों को कानून के हवाले करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने परिहार बंधुओं की हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि परिहार परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। माना जा रहा है कि किश्तवाड़ व आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की वजह से ही उनकी हत्या की गई है। 

Published : 
  • 2 November 2018, 10:18 AM IST

Related News

No related posts found.