यूपी की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होकर भाजपा को झटका देने वालों नेताओं की बढ़ती संख्या के बीच आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा दिल्ली में एक अहम बैठककी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हो रही बैठक (फाइल फोटो)
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हो रही बैठक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कुछ नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा में भारी हलचल है। इसी हलचल के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर राजधानी दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इश बैठक में पार्टी यूपी में पहले और दूसरे चरण के लिये उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर सकती है। इसके साथ ही कल-परसों यूपी में भाजपा को छोड़ने वाले नेताओं समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं।

माना जा रहा है कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय चुनाव समिति से जुड़े अन्य सदस्य और पार्टी के कुछ और वरिष्ठ नेता भी शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Assembly Elections: आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन के लिए जानिये कब होगी भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक

ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हो रही भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह समेत यूपी के कुछ और नेता भी बैठक में शामिल हैं।

बता दें के इससे पहले कल बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी दिल्ली में पार्टी द्वारा मंथन किया गया। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक 14 घंटे तक चली। इसमें यूपी चुनाव को लेकर कई अमह मुद्दों पर चर्ची की गई।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: राहुल गांधी बोले- उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया, अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी










संबंधित समाचार