India-Canada Relation: लॉरेंस बिश्नोई को बताया भारत का एजेंट, कनाडा का बड़ा आरोप

DN Bureau

कनाडा ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारत का एजेंट बताने के साथ-साथ यह आरोप भी लगाया कि भारत लगातार खलिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


ओटावा: कनाडा (Canada) ने एक बार फिर से भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) को भारत का एजेंट कह दिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारत लगातार खलिस्तान समर्थकों को निशाना बना रहा है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिजेट गॉविन (Bridget Gauvin) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, भारतीय सरकार के एजेंट संगठित अपराध समूहों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें से एक बिश्नोई गैंग प्रमुख रूप से शामिल है। 

भारत और कनाडा के बीच तनाव (India-Canada Tensions) बढ़ता जा रहा है, जिसमें दोनों देशों ने एक-दूसरे के कुछ राजनयिकों को निष्कासित किया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने भारतीय सरकार के एजेंटों से जुड़े एक संगठित अपराध समूह, लॅारेंस बिश्नोई ग्रुप, के बारे में गंभीर आरोप लगाए हैं। RCMP के अनुसार, भारतीय राजनयिक (Indian Diplomat) कनाडा में गुप्त गतिविधियों में शामिल हैं, जिसमें दक्षिण एशियाई समुदाय के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शामिल है। 

यह भी पढ़ें | गंभीर मामला है, दुनिया भर के सिखों पर असर होगा: भारत-कनाडा संबंधों में खटास पर एसजीपीसी ने कहा

गोल्डी बरार संभालता हैं लारेंस का काम
एक तरफ जहाँ भारत में सुपारी और हत्याओं का काम जेल में बंद लारेंस बिश्नोई के कंधे पर है तो वही कनाडा या अन्य देशों में सुपारी और हत्या की कमान लॉरेंस का खास गोल्डी बरार संभालता है। कनाडा की पुलिस ने सीधे तौर पर गोल्डी बरार का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा गोल्डी की तरफ ही था। 

बता दें कि पिछले साल सितम्बर में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने में लॉरेंस के खास गुर्गे गोल्डी बरार का ही हाथ होने का दावा किया जा रहा है।

RCMP का बयान
“भारत दक्षिण एशियाई समुदाय को निशाना बना रहा है, लेकिन वे विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों (Khalistani supporters) को लक्षित कर रहे हैं। देखी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने संगठित अपराध तत्वों का उपयोग किया है। एक विशेष संगठित अपराध समूह 'बिश्नोई ग्रुप' के बारे में यह सार्वजनिक रूप से कहा गया है। हम मानते हैं कि यह समूह भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है।”

यह भी पढ़ें | भारत का बड़ा फैसला,देश में कनाडाई नागरिकों की नो एंट्री, वीजा सेवा की निलंबित

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार