बिरनपुर हिंसा, पिता—पुत्र की हत्या के आरोप में आठ गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की पुलिस ने हिंसा प्रभावित बिरनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति और उसके बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार  (फ़ाइल)
गिरफ्तार (फ़ाइल)


बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की पुलिस ने हिंसा प्रभावित बिरनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति और उसके बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बेमेतरा जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि घटना की जांच के दौरान वीडियो फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया।

एलेसेला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से तीन साजा और तीन बेमेतरा थाना क्षेत्र (बेमेतरा जिला) के रहने वाले हैं तथा दो पड़ोसी खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपी बिरनपुर गांव के रहने वाले रहीम मोहम्मद (55) और उसके बेटे इदुल मोहम्मद (35) की हत्या में कथित रूप से शामिल थे।

राजधानी रायपुर से लगभग एक सौ किलोमीटर दूर स्थित बिरनपुर गांव में आठ अप्रैल को स्कूली बच्चों के बीच मारपीट के बाद हिंसा भड़क गई थी।

इस झड़प में एक स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू (22) की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 10 अप्रैल को हिंदू संगठनों द्वारा बुलाए गए छत्तीसगढ़ बंद के दौरान गांव के बाहरी इलाके में रहीम के दामाद के एक घर समेत दो घरों को जला दिया गया था।

दूसरे दिन गांव से कुछ दूरी पर पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को बरामद किया था। शवों पर चोट के निशान थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिरनपुर गांव में हुई घटनाओं के सिलसिले में साजा थाने में छह प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि साहू की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रहीम के दामाद के घर में आग लगाने के आरोप में एक नाबालिग लड़के सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार