सेंट्रल कोलफील्ड के कर्मचारी पर बाइक सवारों ने किया जानलेवा हमला, जानिेये पूरी घटना के बारे में

डीएन ब्यूरो

झारखंड के रामगढ़ जिले में सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से एक ने नजदीक से गोली मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीसीएल कर्मी पर जानलेवा हमला हालत गंभीर
सीसीएल कर्मी पर जानलेवा हमला हालत गंभीर


रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में रविवार को सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के एक कर्मचारी को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से एक ने नजदीक से गोली मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीएल के उस कर्मचारी की पहचान आशीष बनर्जी के रूप में हुई है, जो सीसीएल के रजरप्पा वाशरी प्रोजेक्ट में तैनात है। कमर में चोट लगने के कारण उन्हें रजरप्पा के सीसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | झारखंड: सीसीएल के कर्मचारी की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने गंभीर सर्जरी की जरूरत बताई जिसके बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

रजरप्पा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी संजय नायक ने बताया कि घटना अपराह्न करीब दो बजे हुई। तीन बदमाशों में से एक ने आशीष बनर्जी को उनके आवास के नजदीक दो गोली मारी।

यह भी पढ़ें | पहले दो बदमाशों ने किया आपस में झगड़ा, फिर सरकारी रिवाल्वर से जेलर को मारी गोली

पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया हमले का कारण निजी दुश्मनी लग रही है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार