Patna University Student Election: बिहार में बेटियों ने दिखाया दम, पटना विश्वविद्यालय को मिली पहली महिला अध्यक्ष

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में मैथिली मृणालिनी ने एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में ABVP की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी को अध्यक्ष के पद पर चुना गया। उन्होंने NSUI के प्रतिद्वंद्वी मनोहर राजा को 596 मतों के अंतर से हराया।

इस जीत के साथ, मैथिली पटना विश्वविद्यालय में अध्यक्ष के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला बन गईं, जिन्हें कुल 3524 वोट मिले।

कैसे मैथिली मृणालिनी ने पटना विश्वविद्यालय में अध्यक्ष का चुनाव जीता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन चुनाव मैथिली ने निकटतम प्रतिस्पर्धी मनोहर राजा को 2928 वोटों से हराया।

स्वतंत्र उम्मीदवार धीरज कुमार को उपाध्यक्ष के पद पर और स्वतंत्र उम्मीदवार सलोनी राज को सामान्य सचिव के पद पर चुना गया।

यह चुनाव सलोनी के लिए खास उल्लेखनीय है, क्योंकि उन्होंने चुनावों में 4274 वोट प्राप्त किए। इस बीच, NSUI के रोहन सिंह ने संयुक्त सचिव का पद और सुम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष का पद जीता।

मैथिली मृणालिनी की जीत दिखाती है कि छात्र राजनीति में महिलाएं अपनी प्रभावशाली भूमिका निभा सकती हैं। 

यह चुनाव पटना विश्वविद्यालय के इतिहास में एक मील के पत्थर की तरह साबित होगा।