Bihar News: पटना में कार के अंदर सगे भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत, क्षेत्र में कोहराम

पटना में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लगने से दो मासूम भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 3:04 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। घर के बाहर खड़ी एक आल्टो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गई।

यह हादसा गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित सोहगी रामपुर के पास हुआ। दरअसल, दोनों बच्चे कार के अंदर खेल रहे थे। परिवार ने जब देखा कि कार में आग लग गई है तो वे भागकर वहां पहुंचे और मासूमों को बचाने की कोशिश की। लेकिन कार में सेंट्रल लॉक लगने की वजह से बच्चों को कार से बाहर नही निकाला जा सका। दोनों बच्चे कार के अंदर जिंदा जल गए। 

लोगों ने जैसे-तैसे कार का शीशा तोड़कर बच्चों को जब बाहर निकाला। दोनों पूरी तरह जल चुके थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि मरने वाले मासूमों में संजीव यादव का सात साल का इकलौता बेटा और उनके भाई की पांच साल की बेटी शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुछ ही पलों में कार के भीतर ही दोनों मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई।

No related posts found.