Bihar Road Accident: बेतिया में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा लोग हुए हताहत

बेतिया में बारातियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 December 2023, 6:07 PM IST
google-preferred

पटना: बेतिया के नरकटियागंज में बारातियों को लेकर जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। इसमें  करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आसपास के अस्पताल में पहुंचाया।

बताया जाता है कि बस बारात लेकर मोतिहारी गई थी। मोतिहारी से लौटते वक्त रोड पर घना कोहरे के कारण ड्राइवर को सड़क नहीं दिखी और वह अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क के बीचों-बीच बनाए गए डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल यात्रियों का कहना है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे। 

Published : 
  • 19 December 2023, 6:07 PM IST

Related News

No related posts found.