Bihar: पूर्णिया के IG विनोद कुमार का निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर

डीएन ब्यूरो

पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार ने आज इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद प्रशासनिक खेमे में शोक की लहर छा गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार (फाइल फोटो)
पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार (फाइल फोटो)


पटना: बिहार के पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार ने आज इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के कारण हुई है। 

पटना के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस

बताया जा रहा है कि वो पिछले कई दिनों से कोराना वायरस से संक्रमित थे, जिसकी वजह से उनका इलाज  पटना के एम्स अस्पताल में चल रहा था।  कहा जा रहा है कि पिछले 2 दिन से उनकी स्थति गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वहीं आज  सुबह उनके निधन की जानकारी मिली।

 प्रशासनिक खेमे में शोक की लहर

उनके मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक खेमे में शोक की लहर छा गई है। वो 59 साल के थे। बता दें कि विनोद कुमार को 20 अगस्त 2019 को पूर्णिया रेंज का आईजी बनाया गया गया था। वो 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। 

नवादा जिले के रहने वाले थे विनोद कुमार

वे बिहार के नवादा जिले के रहने वाले थे। विनोद कुमार अपने कार्यकाल के दौरान सुपौल एसपी, दरभंगा डीआइजी, भागलपुर आइजी के पदों पर कार्यरत रहे थे।










संबंधित समाचार