Bihar Politics: बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, जानिए पूरा मामला

बिहार विधानसभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने राज्य के बाहर मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर चार लाख रुपये करने की मांग को लेकर हंगामा किया और बाद में वे सदन से बहिर्गमन कर गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2024, 6:05 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly)में बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने राज्य के बाहर मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर चार लाख रुपये करने की मांग को लेकर हंगामा किया और बाद में वे सदन से बहिर्गमन कर गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विनय बिहारी के तारांकित प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार ने राज्य के बाहर मजदूरों की मृत्यु के मामले में अनुग्रह राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु पर श्रम संसाधन विभाग मृतक की विधवा को 2 लाख रुपये जबकि आपदा प्रबंधन विभाग 4 लाख रुपये यानी कुल 6 लाख रुपये दे रही है ।