Bihar News: ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’, CM Nitish Kumar ने किया ऐप लॉन्च, देखें किस काम आएया ये ऐप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिससे नागरिक राज्य के सुदूर इलाकों में सड़कों की खराब स्थिति की रिपोर्ट संबंधित विभाग को दे सकेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2024, 6:37 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिससे नागरिक राज्य के सुदूर इलाकों में सड़कों की खराब स्थिति की रिपोर्ट संबंधित विभाग को दे सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर ग्रामीण निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और मुख्य सचिव अमृत लाल मीना सहित अन्य की मौजूदगी में "हमारा बिहार हमारी सड़क" ऐप जनता को समर्पित किया।

इस मौके पर बोलते हुए, सीएम ने उम्मीद जताई कि "अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ग्रामीण सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित होगा और नागरिकों की शिकायतों का और तेज़ी से समाधान होगा"।

सड़क के लिए ऐप

मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है। यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा। यह ऐप राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षण अधीन 63,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा। यूजर्स अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्ढों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र को लाभ

इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। यह ऐप नागरिकों और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है।